एचएसवीपी अधिकारियों को ऑनलाइन सेवाओं एवं संबंधित पोर्टलों के लिए प्रशिक्षण

एचएसवीपी अधिकारियों को ऑनलाइन सेवाओं एवं संबंधित पोर्टलों के लिए प्रशिक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। गुरुग्राम स्थित हिपा द्वारा स्थानीय डीटीसी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं एवं संबंधित पोर्टलों के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया गया। सेवानिवृत आईएएस अधिकारी शिव प्रसाद शर्मा एवं डीटीसी के सेवानिवृत्त प्राचार्य डीएन चहल ने ये प्रशिक्षण दिया, जिसमें 37 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

कार्यशाला में जन शिकायत निवारण प्रणाली, सुशासन, सीएम विंडो, सीपीग्रामस, सरल पोर्टल तथा सेवा का अधिकार अधिनियम बारे प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना है।