पीएनबी आरसेटी खरावड़ में फास्ट फूड स्टॉल उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण 7 नवंबर से

पीएनबी आरसेटी खरावड़ में फास्ट फूड स्टॉल उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण 7 नवंबर से

रोहतक, गिरीश सैनी। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक मंजीत सिंह ने बताया  कि पीएनबी आरसेटी खरावड़ में 7 नवंबर से 12 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी का प्रशिक्षण शुरू होगा, जिसमें केवल ग्रामीण बीपीएल परिवारों के बेरोजगार व्यक्ति ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस प्रशिक्षण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशिक्षणार्थियों को 9 से 5 बजे तक थ्योरी और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सुबह शाम की चाय और दोपहर का खाना भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद एनएसक्यूएफ से प्रमाणित प्रमाण पत्र भी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे, जिसके माध्यम से बैंक से लोन लेकर अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं। 10 किलोमीटर दूर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए रहने की सुविधा भी संस्थान में की गई है। इस व्यवसाय को शुरू करने और आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को 35 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान किया गया है।