दीक्षांत समारोह में अव्वल आने वाले विद्यार्थी सम्मानित

दीक्षांत समारोह में अव्वल आने वाले विद्यार्थी सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में स्थानीय राजकीय आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एट सैनिक परिवार भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह का हरियाणा महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा प्रतिभा सुमन ने बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार शर्मा मौजूद रहे।

उन्होंने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संस्थान के प्राचार्य राजपाल सिन्धु ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान वर्ष 2023-2025 में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मनीषा को स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र व टूल किट देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2024-2025 व 2023-2025 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।