समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए करें दिव्यांगों व बुजुर्गों की सेवाः सुमन बाला

महम में दिव्यांगजनों व बुजुर्गों के लिए जांच शिविर आयोजित।

समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए करें दिव्यांगों व बुजुर्गों की सेवाः सुमन बाला

महम, गिरीश सैनी। अस्पताल कल्याण समिति की अध्यक्षा एवं उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह की धर्मपत्नी सुमन बाला ने कहा कि दिव्यांगों एवं बुजुर्गों की सेवा करके ही हम समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकते है। उनकी सेवा ही समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की पहली कड़ी है।


अस्पताल कल्याण समिति की अध्यक्षा सुमन बाला महम नगर पालिका भवन के सभागार में जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा एलिम्को कंपनी के सहयोग से दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित जांच शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में जांच के उपरांत बुजुर्गों को कानों की मशीन, व्हील चेयर, विभिन्न प्रकार के उपकरण, दिव्यांगों के लिए बैटरी वाली रिक्शा, व्हील चेयर, हाथ वाली रिक्शा सहित अनेक प्रकार के उपकरण प्राप्त होंगे।


सुमन बाला ने शिविर का अवलोकन किया और दिव्यांगजन को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से अलिम्को को पत्र भेजा जाए।


उपमंडल अधिकारी (नागरिक) मुकुंद तंवर ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उपमंडल स्तर पर लघु सचिवालय में जल्द ही रेडक्रॉस समिति का कार्यालय शुरू किया जाएगा, ताकि महम उपमंडल के लोगों को भी रेडक्रॉस समिति के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक क्लस्टर बनाकर विभिन्न गांवों में नेत्र जांच शिविर, चश्मा वितरण, दिव्यांग जांच शिविर और वरिष्ठ नागरिक जन के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।

 

इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, नगर पालिका के वाइस चेयरमैन बसंत लाल गिरधर, नगर पालिका सचिव नवीन नांदल, पार्षद बॉबी गोयल, जय नारायण, सुमन शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, आशीष, तान्या सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।