कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए कुलसचिव ने दिए अनुशासन और दक्षता के निर्देश
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में विभिन्न कार्यालयों और शाखाओं में कार्यकुशलता बढ़ाने तथा परिणाम आधारित कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में उप-कुलसचिव, सहायक-कुलसचिव एवं अधीक्षक स्तर तक के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि कार्यालयों की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और समयबद्ध बनाना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कर्मी समय पर अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें और अनुशासन पूर्वक कार्य करें। शाखा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन सभी कर्मचारी अपने कार्यों में पूरी तन्मयता और जिम्मेदारी से जुटे रहें।
विशेष रूप से फाइलों के निपटान पर जोर देते डॉ. कृष्णकांत ने हुए कहा कि प्रत्येक फाइल को नियमानुसार प्रोसेस में चलाया जाए और शाखा अधिकारी अपनी स्पष्ट रेकमेंडेशन के साथ फाइल्स अग्रेषित करें, ताकि वे स्पीक या डिस्कशन में लंबित न रहें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों में नवाचार और टीमवर्क की भावना बनाए रखें, जिससे विवि के प्रशासनिक कार्यों की गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार हो सके।
Girish Saini 

