इंटर कॉलेज पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जाट कॉलेज के नाम
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित इंटर कॉलेज पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जाट कॉलेज, रोहतक ने जीता।
डॉ. मंगल सेन मल्टी पर्पज जिम्नेजियम हॉल में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता के समापन सत्र में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि मेहनत और लगन से भाग्य को बदला जा सकता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत और अभ्यास से अपने तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। खेल निदेशक प्रो. आर.पी. गर्ग ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और इस खेल प्रतियोगिता बारे जानकारी दी। उप निदेशिका खेल डॉ. शंकुतला बेनीवाल ने आभार प्रदर्शन किया।
खेल निदेशक प्रो. आर.पी. गर्ग ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जाट कॉलेज, रोहतक प्रथम, सैनी कॉलेज, रोहतक दूसरे व राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. कुलताज, डॉ. शबनम राठी, सुखबीर सिंधु सहित खेल प्रशिक्षक, रेफरी, टीम इंचार्ज एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
Girish Saini 


