तीन दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स वर्कशॉप सफलतापूर्वक संपन्न

तीन दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स वर्कशॉप सफलतापूर्वक संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विधि विभाग में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स वर्कशॉप वीरवार को संपन्न हुई।

रिसोर्स पर्सन मनीषा शर्मा ने छात्रों को जीवन एवं पेशेवर सफलता के लिए आवश्यक संवाद-कौशल, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और नेतृत्व क्षमता जैसे महत्वपूर्ण गुणों से सशक्त करने पर केंद्रित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से छात्रों ने आत्मविश्वास, टीमवर्क और समस्या-समाधान की नई दृष्टि विकसित की।

सीसीपीसी कोऑर्डिनेटर और इस कार्यशाला की संयोजिका डॉ. अनुसूया यादव ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. राहुल यादव ने आभार जताया।