मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मोटरसाइकिल चोरी की सात वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों से चोरीशुदा सात मोटरसाइकिल बरामद किए गए है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है।
प्रभारी एवीटी स्टाफ उपनिरीक्षक गोर्धन सिंह ने बताया कि गांव डीघल हाल विजय नगर भागवत चौक निवासी संजीत की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 16.07.2023 को संजीत अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भिवानी रोड की तरफ घूमने के लिए गया हुआ था। उसने अपनी मोटरसाइकिल जीबीके टायरों की दुकान के सामने खड़ी की। अज्ञात युवक पीछे से संजीत की मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया।
मामले की जांच के दौरान 21.09.2023 को एवीटी स्टाफ टीम ने आरोपी सुनील, विशाल व शिवा उर्फ कालिया निवासीगण कलिंगा को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपियों से अन्य छह वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ थाना पीजीआईएमएस में दो, शिवाजी कॉलोनी, शहर रोहतक, अर्बन एस्टेट, बहुअकबरपुर व कलानौर में एक-एक मामला दर्ज है।
Girish Saini 

