ऑपरेशन सिंदूर से मिले घाव हमेशा पीड़ा देंगे पाकिस्तान कोः शाहनवाज हुसैन

'चिट्ठी मेरे गांव की 4.0' कार्यक्रम आयोजित।

ऑपरेशन सिंदूर से मिले घाव हमेशा पीड़ा देंगे पाकिस्तान कोः शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली, गिरीश सैनी। पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से भारत ने परमाणु शक्ति होने का दावा ठोकने वाले पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी। भारतीय वायुसेना ने चीन की गोद में बैठ कर शेखी बघारने वाले पड़ोसी पाकिस्तान की रातों रात सिट्टी-पिट्टी गुम कर दी। उन्होंने कहा कि यह दुनिया का पहला उदाहरण था जब किसी परमाणु शक्ति संपन्न देश की कमर एक झटके में तोड़ दी गई। 'ऑपरेशन सिंदूर' ने साबित कर दिया कि पाकिस्तान वास्तव में आतंकिस्तान है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से मिले घाव नासूर बन कर पाकिस्तान को हमेशा पीड़ा देते रहेंगे।

शाहनवाज हुसैन मई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा आयोजित 'चिट्ठी मेरे गांव की 4.0' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बताया है कि पाकिस्तान के कुछ और आतंकी ठिकानों की पहचान कर ली गई है, वक्त आने पर उन्हें भी नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में डीआईजी राजेश दुग्गल, सीबीएलयू भिवानी की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, दिल्ली की विधायक पूनम शर्मा भारद्वाज, दिल्ली नगर निगम पार्षद शिखा गुप्ता भारद्वाज, पार्षद धर्मवीर शर्मा, हरियाणा के पूर्व सूचना आयुक्त भूपेन्द्र धर्माणी, दिल्ली पुलिस के एसीपी राजेंद्र कलकल व एसीपी अनिल समोता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन तथा प्रमोद शर्मा ने किया।

इस दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ के लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश सेवा और राष्ट्र रक्षा को अपना प्रथम कर्तव्य मानने वाले भिवानी के जवानों की सेना के तीनों अंगों में भागीदारी सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि साधारण जवान से लेकर सेना प्रमुख तक के पद भिवानी के जवानों ने पाए हैं।

कार्यक्रम में वीर रस और देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने शिव तांडव स्तोत्र प्रस्तुत किया। एसीपी राजेन्द्र कलकल ने अपनी कविता, मुक्त छंद एवं नीतिपरक उद्धरण पेश किए, वहीं कवयित्री प्रियंका राय ने ओजस्वी कविता पाठ किया।