विवि रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र 21 से 25 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह आयोजित करेगा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय एमडीयू स्थित विवि रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 21 से 25 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन, रोजगार के विभिन्न विकल्प, रोजगार की स्कीमों व रोजगारपरक कोर्सों की जानकारी देने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इस कड़ी में विवि रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र में भी करियर वार्तालाप, ग्रुप मार्गदर्शन संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। केंद्र के मंडल रोजगार अधिकारी राजेश ने बताया कि कोई भी विद्यार्थी, पूर्व विद्यार्थी व अभिभावक रोजगार व व्यावसायिक मार्गदर्शन से संबंधित सम्पर्क कर सकते हैं। 18/07