नाटक "डेढ़ इंच ऊपर" में झलकी मानवीय संवेदनाओं की कहानी

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रायोजित और हिपा, रोहतक के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय नाट्य उत्सव की दूसरी प्रस्तुति प्रसिद्ध साहित्यकार निर्मल वर्मा की कहानी पर आधारित हिंदी नाटक "डेढ़ इंच ऊपर" का 8वां मंचन रही।
बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व प्राचार्या डॉ संतोष मुदगिल एवं डॉ राज वर्मा ने शिरकत की। अविनाश सैनी द्वारा निर्देशित इस एकल नाटक में ललित खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई। सेट डिजाइन मनीष खरे, संगीत व प्रकाश संयोजन जगदीप, समन्वय सुभाष नगाड़ा और प्रोडक्शन यतिन ने किया।
जर्मनी में हिटलर के अत्याचारों के दौर को प्रदर्शित करने वाला नाटक 'डेढ़ इंच ऊपर' मानवीय संवेदनाओं की कहानी है, जो इंसान के अकेलेपन, वैचारिक द्वंद्व और रिश्तो में पैदा होने वाले अविश्वास से उपजी निराशा को अत्यंत सहज ढंग से सामने लाता है। पुरुषों के जीवन में स्त्री का महत्व भी नाटक में रेखांकित किया गया है। नेशनल अवार्डी राकेश अंदानिया, अनिल कुमार, सुधीर कुमार, नरेश बल्हारा, मधु, अजय गर्ग, सुभाष, शक्ति सरोवर, तरुण पुष्प त्रिखा सहित काफी संख्या में नाट्य प्रेमियों ने नाटक का आनंद लिया।