जीयू के नवनियुक्त कुलपति ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की
गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि, गुरुग्राम के नवनियुक्त कुलपति प्रो. संजय कौशिक और कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा ने राजभवन, चंडीगढ़ में महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा भी उपस्थित रहे।
तक़रीबन एक घंटे तक चली बातचीत में कुलपति ने राज्यपाल के साथ विवि के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। कुलपति ने महामहिम राज्यपाल को सेक्टर-87 में करीब 48 एकड़ जमीन पर बन रहे विवि के नए परिसर के निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को रोजगारपरक पाठयक्रम, प्लेसमेंट, स्टार्टअप, एनईपी-2020, नैक मान्यता, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ एमओयू सहित अपनी भावी योजनाओं से अवगत कराया। राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में विवि शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा।
Girish Saini 


