नगर निगम की टीम ने गंदगी फैलाने वालों के किए चालान
घरों से कूड़ा उठान न होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए जारी किए नंबर।

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम के आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार के लिए निगम प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीमें निरंतर फील्ड में रहकर गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके चालान कर रही है। शनिवार को भी निगम की टीम द्वारा गंदगी फैलाने वालों के 4 चालान 2700 रुपये के किए गए। निगमायुक्त ने कहा कि गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
निगमायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि घरों से कूड़ा उठाने के लिए संसाधन लगवाए जा चुके हैं तथा संबंधित एजेंसियों को कूड़े का उठान सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।