गांव जिंदराण कलां में जिला प्रशासन ने ध्वस्त किए अवैध निर्माण

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों/कॉलोनियों को गिराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव जिंदराण कलां में एक अवैध कॉलोनी में 12 डीसीपी, 2 चारदीवारी, एक नियंत्रित क्षेत्र में ढाबा व एक अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और अवैध निर्माण अथवा अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें।