उपायुक्त ने समाधान शिविर में व्हीलचेयर की गुहार लगाने वाली महिला को दी व्हीलचेयर
समाधान शिविरों में अब तक आई 6697 शिकायतों में से 4289 का हुआ समाधानः एडीसी।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से एक दिव्यांग महिला को व्हीलचेयर प्रदान की। समाधान शिविर में आवेदक ने व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने की मांग की थी।
इस दौरान उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन का यह लक्ष्य है कि बिना विलंब किए दिव्यांगजन को सहायक उपकरण दिए जाए। सहायक उपकरण से वंचित दिव्यांगजन के लिए भविष्य में जल्दी ही एलिम्को कंपनी के सहयोग से जांच व पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा। व्हीलचेयर प्राप्त करने पर महिला ने उपायुक्त व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि संबंधित अधिकारी समाधान शिविर की लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अब तक समाधान शिविरों में प्राप्त 6697 शिकायतों में से 4289 का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने लंबित 126 शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह व जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के साथ नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार एक छत के नीचे नागरिकों की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से हर सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण मुंजाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सहित संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।