विभाग ने ही ध्वस्त किया था सुखपुरा चौक फ्लाईओवर का पियर कैप

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के डीजीएम उदयवीर झांझरिया ने स्पष्ट किया है कि सुखपुरा चौक फ्लाई ओवर पर पियर कैप को विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से ध्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि पियर कैप के अचानक ढहने की सूचनाएं तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है।
उन्होंने बताया कि पियर कैप संख्या 23 की कंक्रीटिंग के दौरान शटरिंग सपोर्ट में समस्या के कारण कंक्रीट का स्तर असमान हो गया था। इसके स्तर में 150 मिमी का अंतर पाया गया और संरचना दीर्घकालिक उपयोग के लिए सही नहीं थी। इसलिए सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से पियर कैप को सक्रिय रूप से ध्वस्त कर दिया। इसमें कोई ढहाव नहीं हुआ है।