गौड़ संस्था के पहरावर में बनने वाले नए परिसर के निर्माण के लिए पार्षद ने 5 लाख भेंट किए

गौड़ संस्था के पहरावर में बनने वाले नए परिसर के निर्माण के लिए पार्षद ने 5 लाख भेंट किए

रोहतक, गिरीश सैनी। गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, समाज की शिक्षा उन्नति और संस्थान के विकास के लिए वार्ड नं. 20 के निगम पार्षद व गांव पहरावर के पूर्व सरपंच प्रवीण कौशिक ने पांच लाख रुपए का चेक गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के प्रशासक एवं रोहतक एसडीएम आशीष वशिष्ठ को उनके कार्यालय में सौंपा।

प्रशासक एवं एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने इस सहयोग के लिए प्रवीण कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार दानदाता आगे आ रहे हैं, जिससे इस नए परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। पार्षद प्रवीण कौशिक ने अपने स्वर्गीय दादा रिसालू कौशिक के नाम से छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा की और गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा को एक लाख इक्कीस हजार रुपये का चेक सौंपा। इस राशि से बीए द्वितीय वर्ष में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी।