शहर के सौंदर्यीकरण के लिए मुख्य स्थानों पर चित्रकारी कराएगा निगम
निगमायुक्त ने हुडा कांप्लेक्स में किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण।

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को स्थानीय हुडा कांप्लेक्स में सफाई व्यवस्था की जांच की। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने मुख्य सफाई निरीक्षक को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इधर-उधर गंदगी फेंकने वालों के चालान किए जाएं। सफाई शाखा द्वारा विशेष टीम लगाकर हुडा कांप्लेक्स में सफाई करवाई गई। निरीक्षण के दौरान रोहतक के एसडीएम आशीष वशिष्ठ भी मौजूद रहे।
निगमायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य स्थानों जैसे पुलों, सरकारी भवनों की दीवारों आदि स्थानों पर चित्रकारी करवाई जाएगी, ताकि सफाई एवं सुंदरता का संदेश आमजन तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा इस कार्य के लिए ई-निविदा कर कार्य आदेश दिए जा चुके हैं तथा इस कार्य पर लगभग 48 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि चित्रकारी के लिए कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां आमजन का आवागमन अधिक होता है। इसके अलावा भी अन्य उचित स्थान चिन्हित कर जल्द ही कार्य आरंभ होगा।
डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि घरों से कूड़ा उठवाने के कार्य की निरंतर निगरानी की जा रही है तथा अतिरिक्त संसाधन लगवाये जा चुके हैं। निगम की टीमों द्वारा शहर में निरीक्षण कर गंदगी फैलाने वालों के चालान किए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों व संस्थानों से निकलने वाले कूड़े को डस्टबीन एकत्रित करें और कूड़ा इधर-उधर फेंकने की बजाय निगम की कूड़ा लेने वाली गाड़ी में ही डालें। उन्होंने बताया कि घरों से कूड़ा उठान व सफाई कार्य से संबंधित शिकायत रोहतक नगर निगम के हेल्प लाईन नं. पर अथवा स्वच्छ एप पर दर्ज करा सकते हैं, जिसका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। /18/07/