हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने किया लखीराम आर्य जगन्नाथ आश्रम का दौरा

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम सदस्य मांगे राम व मीना कुमारी ने बाल देखरेख संस्थान लखी राम आर्य जगन्नाथ आश्रम के परिसर में बैठक कर स्कूल व चौपालों में पॉक्सो से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कैंप लगाने बारे निर्देश दिए, ताकि आम जनता को जागरूक किया जा सके।
आयोग के सदस्य मांगे राम ने बताया कि विशेष न्यायालय भारत सरकार द्वारा अधिनियमित यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, 2012 बच्चों को यौन शोषण से सुरक्षा प्रदान करता है। पोक्सो अधिनियम 2012 में त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष न्यायालयों की स्थापना का प्रावधान है।
इसके अतिरिक्त आयोग के सदस्यों ने बाल विवाह अधिनियम के बारे में सभी उपस्थित सदस्यों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम बाल विवाह को अपराध घोषित करता है और इसको रोकने के लिए कानूनी प्रावधान भी है।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, संरक्षण अधिकारी मोनी व पूनम, आउटरीच वर्कर अमित कुमार, रेनू रानी व विपिन, बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा आशा रानी व घरेलू हिंसा अधिकारी करमिंदर कौर, एमडीडी के समन्वयक सुभाष, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू तथा सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।