एमडीयू में उत्साह पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस
गीत, कविता, नाटक और केक काटकर शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विभिन्न विभागों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।
सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शिक्षकों को समाज के निर्माण में आधारशिला बताते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुए ज्ञान, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात करें। प्रारंभ में निदेशक प्रो. प्रतिमा देवी ने स्वागत संबोधन किया।
वहीं, जूलॉजी विभाग में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने गीत, कविता, नाटक और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर प्रस्तुति देकर शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
होटल एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान (आईएचटीएम) में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में निदेशक प्रो. आशीष दहिया, प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अनूप और डॉ. ज्योति सहित सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा तैयार किया गया केक काटकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इसके अलावा रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो शालिनी सिंह ने कहा कि शिक्षक पढ़ाई के साथ-साथ चरित्र निर्माण और जीवन मूल्यों का भी मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावा संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग में शिक्षक दिवस के मौके पर प्रात: यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रो. बलवीर आचार्य, प्रो.सुरेंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीभगवान, प्रो. सुनीता सैनी, डॉ. सुषमा नारा, डॉ. रवि प्रभात सहित शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने हवन में भाग लिया। विभाग के सभी विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लिया। वहीं, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा, शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की।