दोआबा कॉलेज में टैलेंट शो आयोजित 

दोआबा कॉलेज में टैलेंट शो आयोजित 

जालन्धर, 26 सितंबर, 2023: दोआबा कॉलेज में ईसीए विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए टैलेंट शो का आयोजन किया जिसमें ध्रुव मित्तल- कोषाध्यक्ष, कॉलेज मैनेजिंग कमेटी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अविनाश चंद्र-डीन ईसीए, प्रो. संदीप चाहल- स्टाफ सेक्रेटरी, प्रो. के.के. यादव- डीन, अकादमिक, प्रो. नरेश मल्होत्रा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 

समारोह का शुभारंभ ज्योती प्रज्वलन से किया गया। 

डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि टैलेंट शो विद्यार्थियों की उर्जा को सही दिशा में संचारित करने का एक सशक्त माध्यम है जिससे की विद्यार्थियों की शख्सियत बखूबी निखारती है तथा वह जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनते हैं। उन्होंने कहा कि हर छात्र में कोई न कोई प्रतिभा होती है। टैलेंट शो इन प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त माध्यम है। 

डा. अविनाश चंद्र ने कहा कि इस टैलेंट शो में कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्लबों- कृति, रंगबाज़, वसदा रहे पंजाब, रूबरू, फ्यूज़न, जोश, ब्रेन क्वेस्ट एवं ध्वनी के तहत भाग लेकर अपनी प्रतिभा को बखूबी दर्शाया है तथा अब जीएनडीयू जोनल यूथ फैस्टीवल में भाग लेने के लिए इन विद्यार्थियों को तैयारी करवाई जा रही है।  

इस मौके पर कॉलेज की इंडियन म्यूज़िक टीम अनुराग, जसलीन, पायल, प्रवीण, पलक, हरप्रीत, सूजल व प्रो. संदीप चाहल ने दलजीत सिंह ढिल्लो के संगीत निर्देशन में रावी ग्रुप सोंग पेश कर तथा इसी वेस्र्टन ग्रुप सांग- माई गर्ल पेश कर सबको प्रभावित किया। विद्यार्थी नम्रता ने वेलकम डांस, शुभम, विज्ञान द्वारा वेस्टर्न डांस, वँशिका व तेजस ने हिंदी गीत, कशिश, जसमीत हरमनप्रीत द्वारा पंजाबी नृत्य पेश किए गए। कॉलेज की लुड्डी टीम ने मनोरम लुड्डी पेश की। मंच संचालन प्रो. प्रिया चोपड़ा, डा. शिविका दत्ता, अमानत व विधी ने बखूबी किया।    

दोआबा कॉलेज में टैलेंट शो में ज्योती प्रज्वलन करते हुए ध्रुव मित्तल, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्राध्यापक। साथ में विभिन्न आइटम्स में भाग लेते विद्यार्थी।