देश के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी की भावना है स्वदेशीः शेफाली गुप्ता

महिला पॉलिटेक्निक में स्वदेशी संकल्प दिवस आयोजित।

देश के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी की भावना है स्वदेशीः शेफाली गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय मजदूर संघ और भारतीय किसान संघ के संस्थापक, महान चिंतक,  दत्तोपंत बापूराव ठेंगड़ी की जयंती के उपलक्ष्य में बीपीएस महिला पॉलिटेक्निक, खानपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वदेशी संकल्प दिवस पर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता, स्वदेशी जागरण मंच की महिला प्रमुख प्रचारक (गोहाना इकाई) शेफाली गुप्ता ने शिरकत की।

 

शेफाली गुप्ता ने अपने प्रेरक संबोधन में छात्राओं को जागरूक करते हुए स्वदेशी के महत्व से अवगत कराया और दैनिक जीवन में स्वदेशी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक नीति नहीं, बल्कि देश के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी की भावना है। उन्होंने छात्राओं को अपने कौशल और प्रतिभा का उपयोग कर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

 

प्राचार्या किरण जिंदल ने छात्राओं को स्वदेशी अपनाने और स्थानीय उत्पादों के उपयोग को प्राथमिकता देने की शपथ दिलवाई। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।