पुलिस अधीक्षक ने सुनी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की समस्याएं

मौके पर ही दिए निवारण करने के निर्देश।

पुलिस अधीक्षक ने सुनी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की समस्याएं

रोहतक, गिरीश सैनी। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने बुधवार को आयोजित एक बैठक में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक वाई.वी.आर. शशि शेखर भी मौजूद रहे।

 

पुलिस अधीक्षक ने विभाग से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निवारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस भी पुलिस अधिकारी को विभागीय या पारिवारिक समस्या है, वह किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय में आकर उनसे मिल सकते हैं। उनकी समस्या को हल करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिस कर्मी को किसी प्रकार की कोई चिकित्सा सुविधा की जरूरत पड़ती है तो वह पुलिस लाइन अस्पताल में फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं। उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करवाई जाएगी।

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला रोहतक को अपराध मुक्त व नशा मुक्त बनाने में सेवानिवृत कर्मी पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने सभी को अपनी सेहत का ध्यान रखने व नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पुलिस लाइन में आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर में अपनी जांच कराए।