बाल भवन में समर कैंप शुरू
परम्परागत गतिविधियों के साथ विशेष एडवेंचर कैंप होगा आकर्षण का केंद्रः डीसी धर्मेंद्र सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत बाल भवन में वार्षिक समर कैंप शुरू हो गया है तथा इस वर्ष समर कैंप में परम्परागत गतिविधियों के साथ एक विशेष एडवेंचर कैंप भी आयोजित किया जा रहा है, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।
उपायुक्त ने बताया कि समर कैंप में बच्चों के शारीरिक, मानसिक और रचनात्मक विकास को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न गतिविधियां शामिल की गई है, जिनमें ड्राइंग, डांस, स्केटिंग व योगा आदि शामिल है। एडवेंचर कैंप की रोमांचकारी गतिविधियों में रैपलिंग, जिप लाइनिंग, आर्टिफिशियल रिवर क्रॉसिंग, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण व अन्य साहसिक गतिविधियां शामिल है। यह शिविर 6 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए खुला रहेगा। इच्छुक प्रतिभागी पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया ने बताया कि इस समर कैंप से संबंधित अधिक जानकारी लिए स्थानीय पुलिस लाइन के नजदीक स्थित जिला बाल भवन कार्यालय में संपर्क करें।
Girish Saini 


