आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बरवाला के अस्पताल में 12.5 किग्रा वजनी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर की सफल सर्जरी

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बरवाला के अस्पताल में 12.5 किग्रा वजनी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर की सफल सर्जरी

हिसार, गिरीश सैनी। बरवाला स्थित नेशनल हॉस्पिटल में चिकित्सकों की कुशल टीम ने 12.5 किलोग्राम वजनी विशाल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर (गिस्ट) को शल्य चिकित्सा (सर्जरी) द्वारा हटाने में सफलता प्राप्त की है। यह जटिल ऑपरेशन आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पूरी तरह निःशुल्क किया गया।

रोगी के पाचन तंत्र में वर्षों से विकसित हो रहे इस ट्यूमर के कारण उसके जीवन पर गंभीर संकट उत्पन्न हो चुका था। ट्यूमर का आकार असामान्य रूप से बढ़ गया था और इसका वजन 12.5 किलोग्राम तक पहुंच गया था, जो चिकित्सा की दृष्टि से इसे अत्यंत जटिल और जोखिमपूर्ण बना रहा था।

वरिष्ठ सर्जन डॉ. अभिषेक खत्री के नेतृत्व में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. कमलेश, ओटी इंचार्ज संदीप सहित चिकित्सा व पैरामेडिकल टीम ने सर्जिकल प्रक्रिया को बारीकी और संवेदनशीलता से अंजाम दिया। ऑपरेशन के पश्चात रोगी की हालत पूर्णतः स्थिर है, और वह चिकित्सकीय निगरानी में तेजी से स्वस्थ हो रहा है।

क्या है गिस्ट?

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर (गिस्ट)) एक अत्यंत दुर्लभ श्रेणी का ट्यूमर है, जो आमतौर पर पेट, छोटी आंत या पाचन तंत्र के अन्य भागों में उत्पन्न होता है। आरंभिक अवस्था में इसके लक्षण स्पष्ट नहीं होते, जिससे इसका आकार धीरे-धीरे बहुत बड़ा हो सकता है। यदि समय पर निदान और उपचार न किया जाए, तो यह रोगी के जीवन को खतरे में डाल सकता है।