रस्साकशी प्रतियोगिता में सुभाष चंद्र बोस टीम बनी विजेता

रस्साकशी प्रतियोगिता में सुभाष चंद्र बोस टीम बनी विजेता

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने छात्राओं को जीवन में खेलों को अपनाकर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया।

शारीरिक शिक्षा तथा योग विभाग की शिक्षिकाओं द्वारा आयोजित इंटर क्लास रस्साकशी प्रतियोगिता में चार टीमों - सुभाष चंद्र बोस टीम, भगत सिंह टीम, रानी लक्ष्मीबाई टीम तथा महारानी किशोरी बाई टीम ने भाग लिया। सुभाष चंद्र बोस टीम ने प्रथम, भगत सिंह टीम ने दूसरा व लक्ष्मीबाई टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग तथा योग विभाग की शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया।