टैलेंट हंट कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता

अंशिका बनी मिस टैलेंटेड।

टैलेंट हंट कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के शिक्षा विभाग द्वारा राधाकृष्णन सभागार में आयोजित टैलेंट हंट कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान शिक्षा संकाय के डीन प्रो. जितेंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. माधुरी हुड्डा सहित अन्य प्राध्यापक, शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे। डीन प्रो. जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की समय पर पहचान के महत्व पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्षा डॉ. माधुरी हुड्डा ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में आईटीईपी, एम.एड., और एम.ए. एजुकेशन के छात्रों ने नृत्य, कविता, मिमिक्री और ओपन टैलेंट आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। राहुल मिस्टर टैलेंटेड, अंशिका मिस टैलेंटेड, खुशबू सर्वश्रेष्ठ नृत्य, शिवांश सर्वश्रेष्ठ कविता और शीतल व लक्ष्य सक्रिय प्रतिभागी घोषित हुए।