पैशन को प्रोफेशन से जोड़ें विद्यार्थीः शान वत्स

एमडीयू में दो दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम प्रारंभ।

पैशन को प्रोफेशन से जोड़ें विद्यार्थीः शान वत्स

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, एलएलबी तीन वर्षीय तथा एम.फार्मेसी पाठ्यक्रम के नव-प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए सोमवार से दो दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम प्रारंभ हुआ। विद्यार्थियों को विवि की कार्य प्रणाली से अवगत कराने के साथ-साथ कॅरियर व्याख्यान से इस कार्यक्रम में उनको प्रेरित किया गया।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि विद्या के जरिए, अनुशासन के साथ, अपने करियर तथा जीवन लक्ष्य को प्राप्त करें। निरंतर प्रयत्न शील बनने, अपने मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा जीवन मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थियों को उन्होंने प्रेरित किया।

रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने मदवि की 1976 से 2023 तक की विकास यात्रा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में गुरु नानक देव के प्रेरक विचारों को साझा करते हुए विद्यार्थियों से पूरे मनोयोग से शिक्षा प्राप्त करने, शिद्दत से मेहनत करने, सदाचारी बनने तथा समाज-राष्ट्र के सरोकारों में योगदान देने का आह्वान किया।

आमंत्रित वक्ता, इंफोसिस की टीम लीडर शान वत्स ने विद्यार्थियों को अपने पैशन को प्रोफेशन से जोड़ने का मंत्र दिया। कॉरपोरेट सेक्टर में प्रभावी करियर के लिए सीखने की मनोवृत्ति, नियोजन तथा संगठनात्मक कौशल, संचार कौशल, विश्लेषणात्मक योग्यता, तथा तकनीकी कौशल जरूरी है। भाषायी कौशल पर विशेष ध्यान देने की बात शान वत्स ने कही।

तकनीकी सत्र के तहत लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक ने पुस्तकालय कार्यप्रणाली तथा संसाधनों बारे तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने परीक्षा प्रणाली प्रक्रिया बारे जानकारी दी। चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. तिलक राज, सीएलएएस निदेशक प्रो. आशीष दहिया, विवि चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने-अपने क्षेत्र बारे विशेष जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने किया। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने आभार प्रदर्शन किया। प्रो. राणा ने कहा कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में इस दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डीन, एकेडमिक अफेयर्स तथा इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में कलाकार डॉ. सौरभ वर्मा, सोमवीर कथूरवाल तथा मीनाक्षी पांचाल ने मधुर गीतों से विद्यार्थियों का मनोरंजन किया। आकर्षक हरियाणवी समूह नृत्यों ने इंडक्शन प्रोग्राम में हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरी। टैगोर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में डीन, सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, प्रॉक्टर प्रो. एस.सी. मलिक, डीन आर एंड डी प्रो. अरुण नंदा, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, विभिन्न फैकल्टी के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक मौजूद रहे। सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी तथा सहयोगियों ने कार्यक्रम आयोजन सहयोग दिया।