ग्रीन वालंटियर बनने के लिए विद्यार्थी 30 सितंबर तक करें आवेदन
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2024-2025 में ग्रीन वालंटियर बनने के लिए विद्यार्थी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इंचार्ज ग्रीन वालंटियर्स डॉ. एकता नरवाल ने बताया कि यूटीडी तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी जो ग्रीन वालंटियर के तौर पर जुड़ना चाहते हैं, वे अपना आवेदन फार्म आउटरीच प्रोग्राम कोआर्डिनेटर तथा अपने विभागाध्यक्ष/प्राचार्य/निदेशक के माध्यम से 30 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं। विस्तृत जानकारी विद्यार्थी अपने विभागीय कार्यालय/महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
Girish Saini 


