बहुतकनीकी संस्थान की छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ
गोहाना, गिरीश सैनी। बीपीएस महिला बहुतकनीकी संस्थान में आगामी महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महिला विवि की कुलपति प्रो सुदेश ने अपने संदेश में इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन जरूरी हैं।
संस्थान की प्राचार्या किरण जिंदल ने स्टाफ सदस्यों एवं छात्राओं के साथ साफ-सफाई रखने की शपथ ली। उन्होंने छात्राओं को अपनी कक्षाओं और संस्थान परिसर को साफ रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित जन का आह्वान किया कि स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए अपने परिवार और आस-पड़ोस में भी सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। इस दौरान सभी स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं मौजूद रही।
Girish Saini 

