आईएचएम में छात्रों ने ली एंटी-रैगिंग शपथ

आईएचएम में छात्रों ने ली एंटी-रैगिंग शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशानिर्देशों के अनुसार स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में एंटी-रैगिंग सप्ताह 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और संस्थान परिसर में सुरक्षित शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्रों को रैगिंग के दुष्परिणामों बारे जागरूक किया गया तथा परस्पर सम्मान व सहयोग की भावना को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। शपथ ग्रहण करते हुए छात्रों और स्टाफ ने रैगिंग-मुक्त परिसर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पोस्टर मेकिंग के दौरान छात्रों ने रैगिंग के खिलाफ जागरूकता फैलाने और सकारात्मक संदेश देते हुए सुंदर पोस्टर बनाए।

आईएचएम के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने कहा कि संस्थान प्रशासन रैगिंग-मुक्त परिसर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. पंकज सिंह, मुनेश कुमार, तरुण हुड्डा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।