हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता अभियान चलाया
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। विभागाध्यक्ष डॉ रजनी कुमारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
विभाग के विद्यार्थियों सोनू, राहुल, अरुण, पलक, सतीश, किरण, कोमल, सपना, गगन, रजत, कपिल आदि ने निकटवर्ती क्षेत्रों में जाकर मतदान जागरूकता पर सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण में युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, और पहली बार मतदान करने वाले शामिल रहे। इस दौरान नागरिकों, विशेषकर युवाओं को आगामी चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
Girish Saini 

