कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों ने किया पुस्तक मेले का शैक्षणिक भ्रमण।

कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों ने किया पुस्तक मेले का शैक्षणिक भ्रमण।

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विवेकानंद पुस्तकालय द्वारा संचालित तीन दिवसीय छठे पुस्तक मेले में बुधवार को यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों के दल ने विजिट की।

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक, स्कूल इंचार्ज शिक्षक विवेक कौशल तथा अन्य शिक्षकों की अगुवाई में कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों ने विवेकानंद लाइब्रेरी पहुंच कर पुस्तक मेले में प्रदर्शित की गई पुस्तकों का अवलोकन किया। प्रकाशन समूहों के सदस्यों ने विद्यार्थियों को उनके स्टॉल पर उपलब्ध पुस्तकों बारे बताया।

लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक ने बताया कि इस पुस्तक मेले में स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों समेत शिक्षक, शोधार्थी, शहर के प्रबुद्धजन तथा पुस्तक प्रेमी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक मेले में कैंब्रिज बुक हाऊस, चित्रा प्रकाशन, दिल्ली बुक स्टोर, इंटरनेशनल बुक सेंटर, जैन बुक्स, किया इंटरनेशनल प्रेस, नेशनल बुक ट्रस्ट, न्यू एज इंटरनेशनल, ऑक्सफोर्ड बुक्स, राजकमल प्रकाशन, सेज डिजिटल, एस चांद एंड कंपनी, शारदा प्रकाशन, टेलर एंड फ्रांसिस, वाणी प्रकाशन, विले इंडिया, हरियाणा साहित्य अकादमी समेत 50 से ज्यादा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन समूह भाग ले रहे हैं। यह पुस्तक मेला 23 नवंबर को संपन्न होगा।