विद्यार्थियों को रोजगार केंद्रित कोर्स से अवगत कराया

विद्यार्थियों को रोजगार केंद्रित कोर्स से अवगत कराया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में करियर ग्रोथ, स्किल डेवलपमेंट और फ्यूचर अपॉर्चुनिटी विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेल संयोजिका डॉ. सनी कपूर ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य के अवसरों से अवगत कराना, शिक्षा और रोजगार के बीच अंतर को दूर करना और उद्योग शिक्षा साझेदारी को मजबूत करना है। इस सेमिनार में विभिन्न संकायों से लगभग 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

बतौर मुख्य वक्ता, ईएसएस इंस्टीट्यूट से नवीन गोस्वामी ने विद्यार्थियों को तेजी से बदलते रोजगार परिदृश्य के लिए खुद को तैयार करने और नौकरी के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए नए कौशल प्राप्त करने से अवगत कराया। उन्होंने विभिन्न रोजगार-केंद्रित कोर्सेज जैसे डाटा एनालिसिस, डिजिटल मार्केटिंग, फुल स्टैक डेवलपर आदि की जानकारी दी। इस दौरान डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. संदीप, प्रीति यादव, मधु विज, डॉ. नीतू अनेजा, प्रवीण सहित अन्य मौजूद रहे।