खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

लाखनमाजरा, गिरीश सैनी। लाखनमाजरा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में हरियाणवी परिधानों से सजे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हरियाणवी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी।

बतौर मुख्य अतिथि, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने शिरकत की। इस दौरान कक्षा 5वीं से 8वीं व 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने फॉक डांस, एकल डांस, समूह डांस, स्किट और रागिनी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खंड स्तर पर विजेता विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंच संचालन रेणुका खत्री व विजय रोहिला ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी साधना ने की। इस दौरान जिला सांस्कृतिक संयोजक रविंद्र अहलावत, डीपीसी विजेंद्र हुड्डा सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य - सुशीला देवी, सरोज, पूर्णिमा, गोविंद राम व टीम इंचार्ज भी मौजूद रहे।