शिक्षकों के सम्मान में विद्यार्थियों ने केक काटा

शिक्षकों के सम्मान में विद्यार्थियों ने केक काटा

रोहतक, गिरीश सैनी। शिक्षक दिवस के मौके पर माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में केक काटा। 

ट्रस्ट के चेयरमैन हरि प्रकाश गुप्ता ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए ‘शिक्षक की महत्ता’ पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ उपप्रधान गोबिन्द राम सिंघल ने बच्चों को शिक्षकों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार रखने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या कविता जांगड़ा ने विद्यार्थियों को प्रेरक कहानी सुनाई। इस दौरान सोमदत, नीरज, नीलम, अनिल, सुमित्रा, श्वेता, कृष्ण आदि शिक्षक मौजूद रहे।