फिट रहना आज की सबसे बड़ी जरूरत: सृष्टि 

फिट रहना आज की सबसे बड़ी जरूरत: सृष्टि 
सृष्टि।

-कमलेश भारतीय 
फिट रहना आज की सबसे बड़ी जरूरत है । नहीं तो बीमारियां या मोटापा कब घेर ले , कह नहीं सकते !  यह कहना है सृष्टि का , जो आज पीएलए के सामने खुले 'जिन्नीस जिम' के उद्घाटन के बाद बातचीत कर रही थीं । हिसार के अर्बन एस्टेट की निवासी सृष्टि ने निफ्ड से ग्रेजुएशन की और बाद में इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स भी किया । 

-इंटीरियर डिजाइनर कैसे जिम चलाने लगीं ?
-सच्ची बात यह है कि मै खुद ऐसी हालत में आ गयी थी कि जिम की जरूरत पड़ गयी ! यानी ओवरवेट हो गयी थी । फिर मुझे अहसास हुआ कि मुझे वर्कआउट करने व डाइट प्लान की जरूरत है । मैने खुद जिम ज्वाइन किया ! 
-फिर अपना जिम कब खोला ?
-सन् 2018 में । मुझे लगा कि जिम चलाऊं और सबको फिट रहने का संदेश दूं ।
-परिवार के बारे में बताइए ।
-पति ललित हुड्डा । ये अर्जुन अकादेमी चलाते हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियर हैं । एक ही बेटा जिसका नाम अर्जुन है ।
-कोई पुरस्कार ?
-इंटीरियर डिजाइनर के रूप में मुम्बई की संस्था से ऑनलाइन फर्स्ट प्राइज ।
-आगे क्या लक्ष्य ?
-अपने जिम में सबसे आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाऊं !