प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व वित्त मंत्री की माता के निधन पर जताया दुःख
कहा, सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए है कृतसंकल्प।
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा की चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता दिवंगत परमेश्वरी देवी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया तथा सिंधु भवन पहुंचकर दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक से पीड़ित परिवार को इस दुःख की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
बाद में पत्रकारों से संवाद करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में लिंगानुपात में वृद्धि हुई है तथा सरकार द्वारा कन्या भ्रूण हत्या एवं प्रसव पूर्व लिंग जांच में संलिप्त व्यक्तियों पर निरंतर सूचनाओं के आधार पर रेड की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर वे पूरी निष्ठा के साथ लिंगानुपात में सुधार के लिए प्रयासरत है। प्रदेश में पीजीआई के साथ-साथ सभी सिविल अस्पतालों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाने के प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पूरी की जा रही है तथा दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है।
Girish Saini 


