प्रदेश मीडिया सह प्रभारी खरक ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का दावा किया
रोहतक, गिरीश सैनी। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के दावा करते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपार लोकप्रियता, केंद्र सरकार की जनहितैषी नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन का जादू चल रहा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह बिखरा हुआ है, जबकि एनडीए एकजुटता और मजबूत संगठन के साथ जनता के बीच पहुंचा है। तेजस्वी यादव की लुटिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने झूठे नैरेटिव सेट करके खुद डुबो दी है।
उन्होंने तंज कसा कि राहुल गांधी की राजनीति अब सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाने तक सीमित रह गई है। हर चुनाव की तरह उन्होंने इस बार भी चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगाकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश की है। खरक ने कहा कि सभी एग्जिट पोल के रुझानों से स्पष्ट है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है और एनडीए को प्रचंड बहुमत से सत्ता में लाने का मन बनाया है।
शमशेर खरक ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव से पहले ही हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अब तो हालत यह हो गई है कि बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं की “चोरी” का भी आरोप लगाने से नहीं चूकेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का भारी टोटा है। इसी कारण पार्टी ने ऐसी रणनीति बनाई है कि रोज़ केवल एक ही कार्यक्रम किया जाए, ताकि पूरे हरियाणा के बचे-खुचे कार्यकर्ता एक जगह इकट्ठे होकर कार्यक्रम को “भीड़ वाला” दिखा सकें।
Girish Saini 

