श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम ज्योतिसर में 25 नवंबर को

जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी साध-संगत को ज्योतिसर ले जाने की व्यवस्था।

श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम ज्योतिसर में 25 नवंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने साध-संगत से हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी वर्ष पर कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हिस्सा बनने का आह्वान किया है। उपायुक्त रोहतक से कुरुक्षेत्र जाने वाली साध संगत के प्रबंधों को लेकर विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।

इस बैठक में विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, हरियाणा राज्य सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार करनैल सिंह सहित विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने और उनकी शहादत को नमन करने का हम सबको पवित्र अवसर मिला है। इस पवित्र कार्यक्रम में भाग लेकर साध-संगत को 25 नवंबर को ज्योतिसर (कुरुक्षेत्र) पहुंचकर हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को अवश्य नमन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि साध-संगत को ज्योतिसर ले जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बसों का समुचित प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने रोहतक स्थित सभी गुरुद्वारों के प्रबंधकों से आग्रह किया कि वे जिला प्रशासन को बसों की सूची उपलब्ध करवाएं ताकि समयबद्ध तरीके से कुरुक्षेत्र जाने के प्रबंध पूरे किए जा सके। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सरकार द्वारा 25 नवंबर को ज्योतिसर कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।