राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 12 अगस्त को पंचकूला में
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को मंच प्रदान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी 12 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित यवनिका गार्डन में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई 2025 तक ई-मेल [email protected] के माध्यम से आवेदन कर पंजीकरण करवा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि दो आयु वर्गों में विभाजित प्रतियोगिता की प्रथम श्रेणी में 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को स्टोरी टेलिंग विषय पर पेंटिंग बनानी होगी, जबकि द्वितीय श्रेणी में 11 से 16 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी माई विजन विषय पर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करेंगे। दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के रूप में 7100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये नकद दिए जाएंगे। इसके अलावा, पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में सर्वाधिक भागीदारी वाले विद्यालय को भी सम्मानित किया जाएगा।
Girish Saini 


