एनएचएम कर्मियों की मांग पूरी करे प्रदेश सरकारः राजू मान
नागरिक अस्पताल में जारी धरने को समर्थन देने पहुंचे किसान नेता।
चरखी दादरी, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने दादरी के नागरिक अस्पताल में एनएचएम कर्मचारियों के धरने को समर्थन देते हुए कहा कि सरकार एनएचएम कर्मचारियों की मांग जल्द पूरी करे, ताकि बाधित स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो सकें। उन्होंने कहा कि संवेदनहीनता अपनाए अधिकारी कर्मचारी संगठनों से सुचारू बातचीत तक नहीं कर पा रहे हैं।
किसान नेता राजू मान ने कहा कि डॉक्टर और एनएचएम कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं और लोग निजी अस्पतालों का रुख करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारी नियमित किए जाने के साथ सेवा सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा की जायज मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 नवंबर 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एनएचएम कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ देने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी, जो अभी भी लंबित है।
इस दौरान एनएचएम प्रधान सोमबीर, डीपीएम संजय, भारत भूषण, उमेश सांगवान, कुलबीर, सुनील, हंसराज, कृष्णा, सुशीला, पूनम, शीला, सीमा, मंजू, सरोज सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

