श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का दिया बलिदानः पूर्व मंत्री ग्रोवर
उपायुक्त सचिन गुप्ता के साथ दरबार साहिब में टेका मत्था, लंगर छका।
रोहतक, गिरीश सैनी। हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी दिवस के अवसर पर ज्योतिसर (कुरुक्षेत्र) में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रोहतक जिला से 100 से भी अधिक बसें साध-संगत को लेकर रवाना हुई। उपायुक्त सचिन गुप्ता, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर तथा एसडीएम आशीष कुमार ने गुरुद्वारा बंगला साहिब से साध संगत को ज्योतिसर के लिए रवाना किया। इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, उपायुक्त सचिन गुप्ता व एसडीएम आशीष कुमार ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और लंगर छका।
मीडिया से बातचीत में ग्रोवर ने कहा कि सिख धर्म के नौवें गुरु, साहस और त्याग के प्रतीक गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म की स्वतंत्रता और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। हर वर्ष शहीदी दिवस न्याय, समानता और सच्चाई के लिए खड़े होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी को साहस और शौर्य के प्रतीक के लिए जाना जाता है।
ग्रोवर ने कहा कि ये हम सब के लिए गर्व का विषय है कि कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की चारों दिशाओं सिरसा, पंचकूला, यमुनानगर तथा फरीदाबाद से चल रही शहीदी यात्रा में शामिल संगत एवं संत महापुरुष भी कुरुक्षेत्र में एकत्रित हो रहे हैं।
Girish Saini 


