दोआबा कॉलेज में २३ जुलाई को स्पोर्टस ट्रायल

दोआबा कॉलेज में २३ जुलाई को स्पोर्टस ट्रायल
दोआबा कॉलेज के प्रिं. डॉø प्रदीप भण्डारी जानकारी देते हुए ।

जालन्धर, १९ जुलाई, २०२२: प्रि. डॉø प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज के फिजिकल ऐजुकेशन विभाग द्वारा लड़के व लड़कियों के लिए कॉलेज के ग्राउंडस में विभिन्न खेलों - वॉलीबाल, फुटबाल, रैसलिंग, एैथलेटिक, खो-खो, रगबी, बैडमिंटन, कराटे, पैनकॉक सीलेटो, क्रिकेट व बैसबॉल (केवल लड़के), सॉ3टबॉल एवं हैंडबॉल (केवल लड़कियां) के लिए स्पोर्टस ट्रायल २३ जुलाई को सुबह ९:०० आयोजित किये जाएंगे । इसमें भाग लेने हेतु इच्छुक विद्यार्थी (लड़के व लड़कियां) स्पोर्टस में किट में आयें तथा अपने साथ आधार कार्ड, ४ पासपोर्ट साईज फोटोग्राफस व स6बन्धित खेल में पूर्व कक्षा में भाग लेने का ओरिजनल स्र्टीफिकेट अपने साथ लेकर आना अनिवार्य है । 

डॉø भण्डारी ने बताया कि कॉलेज में विभिन्न खेलों को प्रोत्साहन हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इंडौर बैडमिंटन स्टैडीयम, स्वीमिंग पूल, फुटबॉल एकैडमी, ए1सरसाईज हेतु जिमनेजियम सफलतापूर्वक चलाये जा रहे हैं तथा इसके साथ ही कॉलेज के प्ले ग्राउंड में अन्य खेलों की भी सिखलाई दी जाती है ताकि विद्यार्थियों की ऊर्जा सही दिशा में संचारित की जा सके ।