जीवन की चुनौतियों का सामना करने की शक्ति देते हैं खेलः एडीसी नरेंद्र कुमार
हैंडबॉल में मिनी स्टेडियम, बोहर बनी विजेता।

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा है कि मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित खेलों से खिलाडिय़ों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय खेल उत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्यातिथि उपस्थित खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि इस खेल उत्सव से भावी पीढ़ी को कोई ना कोई खेल अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। रोहतक के इतिहास में यह पहला अवसर है जब जिला स्तरीय खेल कार्यक्रम का यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की खेल नीति पूरे प्रदेश में रोल मॉडल है। उन्होंने कहा कि खेलकूद शारीरिक और मानसिक रूप से हमें ताजगी देते हैं। खेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि तनाव कम करने, टीम भावना विकसित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेल खिलाडिय़ों को लक्ष्य की ओर बढऩे का जज़्बा देते हैं और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की शक्ति भी प्रदान करते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने खेल उत्सव के दूसरे दिन वॉलीबॉल मैदान में जाकर खेल का शुभारंभ करवाया। उन्होंने सर्विस के माध्यम से एमडीयू व राजीव गांधी खेल परिसर की टीम के बीच मैच का शुभारंभ किया। इस मैच में एमडीयू की टीम विजयी रही। एडीसी ने मैदान पर खिलाडिय़ों का परिचय भी लिया। इस खेल उत्सव के समापन अवसर पर 31 अगस्त को प्रात: 9 बजे उपायुक्त सचिन गुप्ता राजीव गांधी खेल परिसर से नशा मुक्त हरियाणा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
खेल उत्सव के दूसरे दिन हैंडबॉल में लडक़ों व लड़कियों की 5-5 टीमों, कबड्डी में लडक़ों व लड़कियों की 4-4 टीमों तथा वॉलीबॉल में लडक़ों की 4 व लड़कियों की 3 टीमों ने भाग लिया। हैंडबॉल (लडक़े) में मिनी स्टेडियम बोहर ने प्रथम व जसिया ने दूसरा तथा हैंडबॉल (लड़कियां) में मिनी स्टेडियम बोहर ने पहला व खेड़ी महम ने दूसरा स्थान पाया। कबड्डी (लडक़े) में किलोई प्रथम, एमडीयू दूसरे व जिन्दराण तीसरे तथा कबड्डी (लड़कियां) में जिन्दराण पहले, चिड़ी दूसरे व मॉडल टाउन तीसरे स्थान पर रहे। वॉलीबॉल (लडक़े) में एमडीयू ने पहला, राजीव गांधी खेल परिसर ने दूसरा व सैनी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।