विशेष अधिकारी प्रदीप कौशिक ने स्वच्छता के लिए मिशन के रूप में काम करने के निर्देश दिए

जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान।

विशेष अधिकारी प्रदीप कौशिक ने स्वच्छता के लिए मिशन के रूप में काम करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम के विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे अपने घरों, दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कचरा डालने के लिए डस्टबिन रखें, ताकि नगर निगम के कचरा एकत्रित करने वाले वाहन इन डस्टबिन से कचरा उठा सके और कचरा खुले में न फैले। उन्होंने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अपने क्षेत्रों में लोगों को डस्टबिन में कचरा डालने के लिए लोगों को जागरूक करें तथा पार्कों में उचित कचरा प्रबंधन अपनाएं।

 

प्रदीप कौशिक ने नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता के कार्य को मिशन के रूप में ले तथा अगले 11 सप्ताह हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत शहर को मिलकर साफ बनाए। उन्होंने कम्यूनिकेशन योजना तैयार करने के निर्देश दिए, जिसमें स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का विवरण दर्ज किया जाए।

 

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में प्रदीप कौशिक ने स्वच्छता अभियान को जनभागीदारिता से जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निगम के पास 606 सफाई कर्मचारी, 7 सहायक सफाई निरीक्षक, 24 सफाई दरोगा व 7 सुपरवाइजर के अलावा सडक़ों की सफाई के लिए दो बड़ी मशीनें, 100 टिपर, 22 ट्रैक्टर-ट्रॉली व 100 रेहड़ी भी उपलब्ध हैं।

 

विशेष अधिकारी (स्वच्छता) ने कहा कि निगम द्वारा रात्रि के समय भी कचरे का उठान किया जाएगा और डेयरी क्षेत्र में पशुओं का गोबर उठाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत शहर को गंदगी मुक्त, साफ-सुथरा व सुंदर बनाने के साथ ही सडक़ों के गड्ढे भी भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला प्रशासन व नगर निगम के स्वच्छता से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुपों का निरंतर अवलोकन करें तथा खुले में कचरे इत्यादि से संबंधित फोटो शेयर करते ही तुरंत कचरे को उठवाएं। उन्होंने डीएलएफ कॉलोनी, पुराना आईटीआई मैदान, कोर्ट व सिविल रोड आदि स्थानों का निरीक्षण कर स्वच्छता कार्य का जायजा लिया।