विशेष अधिकारी (स्वच्छता) ने दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कचरे के लिए डस्टबिन रखने का आह्वान किया
खुले में कचरा डालने पर सुभाष नगर में किया 5 हजार रुपए का चालान।

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम के विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने शहर के दुकानदारों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों का आह्वान किया है कि वे अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों पर कचरा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन रखवाएं।
प्रदीप कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत वे स्वयं प्रतिदिन सुबह 5 से 8 बजे तक शहर में स्वच्छता का निरीक्षण कर रहे है। बुधवार को सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 11 सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया है, जो 7 नवंबर 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में सघन स्वच्छता अभियान चलाकर शहरों को स्वच्छ बनाना है तथा नागरिकों में स्वच्छता की आदत डालना है।
विशेष अधिकारी (स्वच्छता) ने बताया कि नगर निगम द्वारा खुले में कचरा डालने वाले दुकानदारों व प्रतिष्ठान संचालकों का चालान किया जाएगा। इसी कड़ी में बुधवार को स्थानीय सुभाष नगर में बाहर कूड़ा डालने पर 5 हजार रुपए का चालान किया गया है। सहायक स्वच्छता निरीक्षक प्रदीप कुमार ने निरीक्षण के दौरान यह चालान किया।
प्रदीप कौशिक ने कहा कि सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी को निष्ठा के साथ पूर्ण करें। नगर निगम द्वारा उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने कहा कि डस्टबिन से रिक्शा व ट्रॉली तक अभियान के तहत लोगों द्वारा अपने घरों व दुकानों में रखे गए डस्टबिनों में एकत्रित कचरे को नगर निगम के कर्मियों द्वारा रिक्शा व कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों में डाला गया।