ई-शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन कौशल वृद्धि के लिए विशेष व्याख्यान सत्र आयोजित

ई-शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन कौशल वृद्धि के लिए विशेष व्याख्यान सत्र आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में पं. दीन दयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) के सौजन्य से जारी तीन दिवसीय ई-शिखर सम्मेलन 2025 के दूसरे दिन प्रतियोगी तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ नव उद्यमियों के कौशल वृद्धि के लिए विशेष व्याख्यान सत्र आयोजित किए गए।

पीडीयूआईआईसी के निदेशक विशाल गुलाटी ने बताया कि पहले सत्र में आयोजित स्टार्टअप स्पॉट लाइट प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से 25 शार्टलिस्टेड टीमों ने भाग लिया और स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत किए। प्रो. सुनील वर्मा, प्रो. ओपी सांगवान, प्रो. विशाल गुलाटी, प्रो. सुरेश मित्तल तथा डा. सुमित सरोहा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

दूसरे सत्र में अनस्टॉप कंपनी के कम्यूनिटी मैनेजर अमन राजपूत ने नवउद्यमियों को संबोधित करते हुए स्टार्टअप आरंभ करते वक्त आने वाली चुनौतियां के बारे में बताया। तीसरे सत्र में वाईआर आईटी सॉल्यूशन कंपनी की संस्थापक याशिका शर्मा ने विशेषकर महिला उद्यमियों की चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इन चुनौतियों से निपटने के लिए टिप्स भी दिए। अंतिम सत्र में आयोजित स्टार्टअप ऑक्शन प्रतियोगिता में दस टीमों ने भाग लिया।