जम्मू कश्मीर व लद्दाख के विद्यार्थियों के साथ विशेष -विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में आयोजित जम्मू कश्मीर व लद्दाख के विद्यार्थियों के साथ एक विशेष -विचार विमर्श कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के ओएसडी डा. राज नेहरू ने शिरकत की। कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव डॉ विजय कुमार विशिष्ट अतिथि रहे।
जम्मू कश्मीर व लद्दाख के विद्यार्थियों ने मुख्यातिथि डॉ. राज नेहरू के साथ सीधा संवाद किया, जिसमें डा. नेहरू ने अपने कार्य अनुभव साझा किए। डा. राज नेहरू ने नीलमत पुराण के बारे में बताते हुए हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर के परस्पर जुड़ाव के वैदिक काल के एक स्त्रोत के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने युवाओं को प्रतिभीग्या पुस्तक को पढ़ने की सलाह दी, जिससे वह अपने क्षेत्र के पौराणिक महत्त्व के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि में कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाने का असर जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों पर सकारात्मक रहा है और वहां के प्रवासी विद्यार्थियों के इस शैक्षणिक वर्ष में पिछले सभी वर्षों के मुकाबले ज्यादा दाखिले हुए है। आयोजन समिति में डा. तेजपाल सिंह, डा. निधि तुरान एवं डा. मोनिका शामिल रहे।
Girish Saini 

