गौड़ बीएड कॉलेज में एच-टेट एवं सी-टेट की विशेष कक्षाएं शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में आर एंड डी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बीएड के विद्यार्थियों के लिए एच-टेट और सी-टेट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कक्षाएं शुरु की गई। बतौर विशिष्ट अतिथि, डॉ. अंकित अत्री और रचना ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. महाश्वेता ने की।
प्राचार्या डॉ. महाश्वेता ने कहा कि विद्यार्थियों को केवल बीएड पाठ्यक्रम की पढ़ाई तक सीमित न रख कर उन्हें भविष्य में होने वाली प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए भी पूर्ण रूप से तैयार किया जाता है। उन्होंने इस पहल को विद्यार्थियों के करियर निर्माण की दिशा में एक अहम कदम बताया।
विशिष्ट अतिथियों डॉ. अंकित अत्री और रचना ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अनुशासित अध्ययन, समय प्रबंधन और निरंतर अभ्यास को सफलता की कुंजी बताया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. गीता ने विशेष कक्षाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ये विशेष कक्षाएं प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाएंगी। आवश्यकतानुसार बाहरी विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान डॉ. विनोद कुमार, डॉ. सविता शर्मा, डॉ. मोना मल्होत्रा, डॉ. सोन किरण, डॉ. रानी देवी, पूनम अत्री सहित अन्य मौजूद रहे।